कमलेश तिवारी की हत्या के बाद शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। वसीम ने बताया कि श्रीराम मंदिर की पैरवी, मदरसों में आतंकी शिक्षा का विरोध, राम जन्म भूमि पर बनाई गई फिल्म और मोहम्मद साहब की तीसरी पत्नी पर बनाई जा रही फिल्म को लेकर अपराध से जुड़ा मुस्लमान मेरा दुश्मन बन गया है। उन्होंने बताया कि कमलेश तिवारी की हत्या के आधे घंटे बाद मुझे वॉट्सएप पर धमकियां दी गईं। उससे पहले मेरा सिर काटने का फतवा मुंबई के एक मुल्ला ने जारी किया। साथ ही कई बार धमकी भरे फोन भी आ चुके हैं। मैंने इन सभी की जानकारी लखनऊ पुलिस प्रशासन को दे दी थीं। शायद उसकी अभी तक जांच चल रही है।उन्होंने कहा कि 19 अक्टूबर यानी कमलेश तिवारी की हत्या के दूसरे दिन दिल्ली में मेरे अपहरण की कोशिश की गई। उसमें भी गुजरात का एक मुसलमान शामिल था। हमने सारी जानकारी जमा करके दिल्ली पुलिस कमिशनर को भेज दी। कट्टरपंथी मुसलमान किसी का गला काटने को इस्लाम की सजा समझते हैं। इसलिए हमेशा वह गला काटने की ही कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में हैवानों की तरक्की तो देखिए इंसान न बन सके तो मुसलमान बन गए।
<no title>बड़ा खुलासाः कमलेश तिवारी के बाद शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन थे निशाने पर, वॉट्सएप पर मिली थी जान से मारने की धमकी