भाजपा के पाले में गोपाल कांडा, बोले- मेरी रगों में बह रहा संघ का 'रक्त'
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को आ गए। इसके बाद प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर जोड़तोड़ भी शुरू हो गया। इस बीच हरियाणा लोकहित पार्टी के संस्थापक और विधायक गोपाल कांडा ने भाजपा को बिना शर्त समर्थन का एलान किया है।कांडा का कहना है भाजपा मेरा परिवार है। मेरी रंगों में संघ का ही खून बह रहा है। आज मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है। बता दें एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में कांडा मुख्य आरोपी हैं। दरअसल, गोपाल कांडा ने यह बातें शुक्रवार को भाजपा को समर्थन देने को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में मीडिया से कहीं।उन्होंने कहा कि मेरा परिवार आरएससएस से जुड़ा रहा है। मेरे पिता साल 1926 में संघ से जुड़े थे। मेरा पूरा परिवार संघ के साथ है। मेरे खिलाफ घोटाले की बातें झूठ हैं। अब तक की जिंदगी में कांग्रेस की सरकार में मेरे खिलाफ सिर्फ एक ही झूठा मामला दर्ज हुआ है। गोपाल कांडा एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी हैं। गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में कांडा का नाम लिखा था। इस मामले में उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी।