किशनगंज, बिहार के किशनगंज जिला में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों ने आरक्षी बहाली की शारीरिक परीक्षा में सम्मिलित हुए 16 फर्जी अभ्यर्थियों को सोमवार को गिरफ्तार किया। सदर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि खगड़ा बीएसएफ कैम्प में एसएसबी द्वारा ली जा रही परीक्षा में बायोमेट्रिक जांच के दौरान फिंगर प्रिंट मिलान नहीं होने पर ये फर्जी अभ्यर्थी पकडे गए हैं। उन्होंने बताया कि एसएसबी की 12 वीं बटालियन के कमांडेंट प्रमोद देवरानी ने इस सिलसिले में सदर थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

 उत्तरप्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 27 अगस्त दिन मंगलवार को रायबरेली के दौरे पर जाएंगे।