केले के फूल काफी पौष्टिक होते हैं। इन्हें, देश के कई हिस्सों में विशेष पकवान बनाने के लिए केले के पेड़ से उतारा जाता है। इन फूलो को खाने से कई स्वस्थ लाभ जुड़े हुए है उनमे से कुछ लाभों के बारे में आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है।
केले के फूल के स्वास्थ्य लाभ:
# इस फूल में ढेर सारे एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं। यह स्किन को फ्री-रैडिकल्स के नुकसान से बचाता है। इसका मतलब है कि केले के फूल आपकी सेहत के साथ आपकी ब्यूटी भी बेहतर बनाते हैं।
# केले के फूल से बनी चीज़ें, जल्दी पेट भरने की भावना महसूस कराते हैं। इन्हें, खाने से भूख जल्दी शांत होती है। इससे पेट भरने की संतुष्टि प्राप्त होती है। इस तरह इसका सेवन करने वाले लोग अच्छा महसूस करते हैं।
# प्रोटीन की मात्रा केले के फूलों में बहुत अधिक होती है। साथ ही, यह विटामिन सी से भरपूर होता है। विटामिन सी स्किन को हेल्दी बनाने और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आवश्यक तत्व है।